बेटे ने लगाई फांसी, खत में लिखा – मुझे माफ कर देना पापा, मैं आपका नालायक बेटा था

रांची : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सुमित कुमार (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सदर थाना क्षेत्र के कोकर जतराटांड़ का रहनेवाला था़ उसने फांसी लगाने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने लिखा है : मां मुझे माफ कर देना. मुझे सबने धोखा दिया, लेकिन तुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 1:22 AM

रांची : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सुमित कुमार (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सदर थाना क्षेत्र के कोकर जतराटांड़ का रहनेवाला था़ उसने फांसी लगाने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने लिखा है : मां मुझे माफ कर देना. मुझे सबने धोखा दिया, लेकिन तुम मुझे माफ कर देना. मेरे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना. इसके आगे उसने लिखा है कि बाबा मैं आपका नालायक बेटा था. मुझे माफ कर देना.

मामले में मृतक के भाई अमित कुमार की शिकायत पर सदर थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. इसके पहले घटना की जानकारी घरवालों को मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई, जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला. परिजनों ने जब दरवाजा खोलकर देखा, तो उसका शव पाइप से लटका मिला.
भाई ने कहा : पिछले तीन दिनों से लगातार पढ़ रहा था, कमरे से बाहर भी नहीं आया
अमित ने पुलिस को बताया कि सुमित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वर्तमान में बेरोजगार था. उसने सोमवार को ही अपने भगीना का जन्मदिन मनाया था. सुमित घरवालों को बोलता था कि प्राइवेट नौकरी में पैसा नहीं मिलता है. वह पढ़ाई कर छह माह में सरकारी नौकरी हासिल कर लेगा. वह पिछले तीन दिनों से लगातार पढ़ रहा था और अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकला था.
सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने के लिए चले गये, तो सुमित भी अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. लेकिन मंगलवार की सुबह जब वह कमरे से नहीं निकला, तब अनहोनी की आशंका हुई. जब घरवालों ने उसका कमरा खोल कर देखा, तो वह फंदे से लटक रहा था.