व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाले मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

रांची : पंडरा के रवि स्टील के समीप बस बॉडी बिल्डिंग गैरेज के संचालक आशीष गुप्ता से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2019 2:34 AM

रांची : पंडरा के रवि स्टील के समीप बस बॉडी बिल्डिंग गैरेज के संचालक आशीष गुप्ता से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था.

टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर 19 मार्च को रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी पंडरा ओपी के रवि स्टील, न्यू आनंद नगर के रितेश वर्मा उर्फ लल्लू उर्फ रितेश सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पंडरा ओपी के रवि स्टील, न्यू आनंद नगर निवासी राजेश तिर्की को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपी आकाश कुमार पाठक और सेराज अहमद को गिरफ्तार किया था़
गौरतलब है कि पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता से 24 फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
रंगदारी पीएलएफआई के नाम से मांगी गयी थी़ 19 मार्च को पुलिस को तकनीकी सहयोग से यह जानकारी मिली कि रितेश वर्मा उर्फ रितेश सिंह राजपूत ऑटो से पिस्का मोड़ की ओर जा रहा है.
छापेमारी दल की टीम ने उस ऑटो का पीछा किया़ पुलिस को देखते ही वह ऑटो से उतर कर भागने लगा़ फिर पुलिस ने उसे घेेर कर पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर राजेश तिर्की को भी गिरफ्तार किया गया़

Next Article

Exit mobile version