Cyber Crime : पश्चिम बंगाल सीआइडी के एडीजी से ठगी
गिरिडीह : पश्चिम बंगाल के सीआइडी एडीजी की रिश्तेदार से साइबर ठगी के मामले में शनिवार दोपहर को बगोदर साईं मंदिर के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के कोदेडीह (लेदा) निवासी पवन हेंब्रम है. गिरफ्तारी के बाद रात में पवन को लेकर बंगाल सीआइडी की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 1, 2018 7:31 AM
गिरिडीह : पश्चिम बंगाल के सीआइडी एडीजी की रिश्तेदार से साइबर ठगी के मामले में शनिवार दोपहर को बगोदर साईं मंदिर के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के कोदेडीह (लेदा) निवासी पवन हेंब्रम है. गिरफ्तारी के बाद रात में पवन को लेकर बंगाल सीआइडी की टीम गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंची और मेडिकल चेकअप के बाद उसे अपने साथ कोलकाता ले गयी.
...
एडीजी की रिश्तेदार से 22 जून को फोन कर एटीएम का डिटेल लेकर 1.25 लाख की निकासी उनके बैंक खाते से कर ली गयी. सोनारपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. कोलकाता सीआइडी को पता चला कि जिस मोबाइल का उपयोग ठगी में किया गया है, उसका लोकेशन जामताड़ा आ रहा है.
ये भी पढ़ें...
October 29, 2025 1:28 PM
October 24, 2025 7:10 PM
October 22, 2025 11:49 AM
October 19, 2025 8:02 AM
October 15, 2025 12:59 PM
October 11, 2025 9:31 PM
October 10, 2025 4:55 PM
October 9, 2025 8:23 PM
October 8, 2025 11:06 PM
October 8, 2025 8:36 PM
