गुमला : सीआरपीएफ जवान की बहन का अगवा कर किया गैंगरेप
गुमला : गुमला में सीआरपीएफ जवान की बहन (21) को अगवा कर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. आरोपियों ने युवती को रात भर बंधक भी बना कर रखा था. अगवा करने के बाद पहले पहाड़ में रेप किया, फिर रात भर पानी टंकी में बंधक बना कर रखा और रेप किया. घटना मंगलवार […]
गुमला : गुमला में सीआरपीएफ जवान की बहन (21) को अगवा कर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. आरोपियों ने युवती को रात भर बंधक भी बना कर रखा था. अगवा करने के बाद पहले पहाड़ में रेप किया, फिर रात भर पानी टंकी में बंधक बना कर रखा और रेप किया.
घटना मंगलवार की रात की है. आरोपियों ने पीड़िता को बुधवार की सुबह को मुक्त किया है. दोपहर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ गुमला थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है. चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, पीड़िता सिसई प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है. उसका भाई गुमला में रहता है और सीआरपीएफ का जवान है. जवान को उसकी बहन बुधवार को दवा पहुंचाने गुमला आयी थी. भाई को दवा देने के बाद दिन के चार बजे वह टेंपो से अपने गांव जाने के लिए निकली. वह शॉर्टकट रास्ते से गांव जाने के लिए पतिया गांव के पास टेंपो से उतर गयी. पतिया गांव के समीप नदी से वह पैदल अपने गांव जा रही थी. वहीं पास चार युवक थे.
जिन्होंने अकेला देख कर युवती को अगवा कर पहाड़ पर चढ़ गये, जहां चारों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रात होने के बाद युवती को पहाड़ से उतार कर पानी टंकी में ले गये. रात भर युवती को पानी टंकी के कमरे के अंदर बंधक बना कर उसके साथ पुन: दुष्कर्म किया. गुरुवार की अहले सुबह धमकी देते हुए युवती को छोड़ दिया.
