झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर मधुपुर में मुखिया ने दर्ज कराया दलित उत्पीड़न का केस

मधुपुर : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ सारठ प्रखंड की डुमरिया पंचायत के मुखिया जयदेव महरा ने घर में घुस कर मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कह कर गाली देने का केस अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. इसमें मंत्री के पीए चंदन सिंह, अंगरक्षक व सुरक्षा कर्मियों को भी आरोपी बनाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 8:00 AM

मधुपुर : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ सारठ प्रखंड की डुमरिया पंचायत के मुखिया जयदेव महरा ने घर में घुस कर मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कह कर गाली देने का केस अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है. इसमें मंत्री के पीए चंदन सिंह, अंगरक्षक व सुरक्षा कर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है.

विरोध: कृषि मंत्री के खिलाफ मुखिया संघ की बैठक, एसपी से मिले, कहा न्याय नहीं मिला, तो जायेंगे कोर्ट

मुखिया ने कहा है कि 13 अक्तूबर की शाम चार बजे सारठ प्रखंड प्रमुख के आवास पर चाय-नाश्ता का कार्यक्रम था. इसमें कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी आये और मुखिया को देखते ही मंत्री गाली देने लगे. इसके बाद 15 अक्तूबर की रात 10 बजे कृषि मंत्री के अलावा चंदन सिंह, उनका अंगरक्षक व अन्य सुरक्षाकर्मी उनके डुमरिया स्थित आवास में जबरन घुस आये और तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मंत्री ने उनके ऊपर राइफल तान दी और पांच सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया.

… जब मंच पर झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह धार्मिक गीत पर खूब झूमे, VIDEO

कृषि मंत्री के कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी मुखिया व नौ पर किया केस : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार ने अलुवारा मुखिया जयदेव मेहरा समेत 10 पर एसडीजेएम के यहां केस दर्ज कराया है.कहा कि 13 अक्तूबर को प्रमुख के आवास पर कृषि मंत्री मनरेगा योजना के निरीक्षण के लिये गये थे. वह भी मंत्री के साथ गये थे. जहां मुखिया समेत अन्य लोग उनके साथ गाली दी और मारपीट की. जयदेव मेहरा ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये निकाला. बाद में वे सभी सादा बोलेरो पर राहुल के जमुवा गांव स्थित घर पहुंचे. वहां उनके साथ मारपीट की. शोर होने पर गांव में दौरा कर रहे मंत्री व अन्य लोग भी पहुंचे. यहां से रूपेश वर्मा व संजय कुमार बक्सा से 20 हजार रुपये लेकर भाग गये.

Next Article

Exit mobile version