अब सुधाकरण और उसकी पत्नी नीलिमा के खिलाफ पोस्टर वार

रांची : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य सुधाकरण उर्फ ओंगु बुरियार और उसकी पत्नी नीलिमा उर्फ बैदुगुल्ला अरुणा के खिलाफ झारखंड पुलिस ने पोस्टर वार शुरू किया है. मंगलवार को लातेहार के गारू, सरजू, बारेसाढ़ इलाके में पोस्टर लगाये गये हैं. इसकी पुष्टि लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 7:19 AM
रांची : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य सुधाकरण उर्फ ओंगु बुरियार और उसकी पत्नी नीलिमा उर्फ बैदुगुल्ला अरुणा के खिलाफ झारखंड पुलिस ने पोस्टर वार शुरू किया है. मंगलवार को लातेहार के गारू, सरजू, बारेसाढ़ इलाके में पोस्टर लगाये गये हैं. इसकी पुष्टि लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने की है.

सुधाकरण पर एक करोड़ और नीलिमा उर्फ जया उर्फ पदमा पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. तेलंगाना के सारंग थाना क्षेत्र के निवासी काशीराम के पुत्र सुधाकरण ने लातेहार के बुढ़ा पहाड़ पर उसके सटे इलाकों को अपना शरण स्थली बना रखा है. उसके साथ उसकी पत्नी नीलिमा भी रहती है. नीलिमा तेलंगाना के दुगोंदी जिला के मोहम्मदपुर थाना निवासी राजी रेड्डी की बेटी है.

लातेहार एसपी ने बताया कि सुधाकरण का चेहरा बेनकाब हो गया है. वह यहां के गरीब लोगों का शोषण करता है. पोस्टर के माध्यम से उसकी हकीकत बताने और लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में लोगों से अपील की गयी है कि वह सुधाकरण और उसकी पत्नी के बारे में सूचना दें. इनाम की राशि सूचना देने वालों को दी जायेगी. साथ ही उनका नाम गुप्त रखा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि विकास कार्यों से वसूली गयी लेवी का रुपया सुधाकरण अपने घर भेजता था. पिछले दिनों रांची पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र से सुधाकरण के भाई बी सत्यनारायण और सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी को गिरफ्तार किया था.