Jamshedpur short circuit news: परसुडीह थानांतर्गत चांदनी चौक स्थित computer solution दुकान गोदाम में अचानक से आग लगने पर गोदाम में रखे पूरा सामान और घर में रखे कई सामान जल कर राख हो गया. आगजनी में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आगजनी में 50 कंप्यूटर, एसी और कई सामान जल कर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.घटना सोमवार देर रात करीब एक बजे की है.
घटना के संबंध में computer solution के मालिक अभय तिवारी ने बताया कि उनके घर में ही दुकान है. घर के पहले तल पर गोदाम और घर दोनों बना हुआ है. जिसमें वे लोग रहते है. सोमवार की रात करीब 12 बजे वह साकची स्थित दुकान से अपने घर पर आये. घर आने के बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर ही परिवार के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान उनकी पत्नी किसी काम से उपर के कमरे में गयी तो देखा कि गोदाम में पूरा आग लगा हुआ है. उसके बाद वह नीचे उतरी और आगजनी की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग आग बुझाने में जुट गये. उसके बाद आस पास के लोग और वे लोग खुद पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस(police) और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया.
संबंधित खबर
और खबरें




