गिरिडीह में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, कई विस्फोटक सामग्री जब्त

गिरिडीह में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ वन विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी में कई विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी है. हालांकि, इस कार्य में संलिप्त सभी लोग मौके पाकर फरार हो गये.

By Sameer Oraon | May 26, 2024 3:42 PM

गिरिडीह : गिरिडीह में अवैध माईका खनन के खिलाफ वन विभाग ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. जहां उन्हें बड़ी सफलता मिली. वन विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों ने मौके पर से 45 पीस जिलेटिन, 01 डेटोनेटर समेत कई सामग्री बरामद किया है. हालांकि, इस कार्य में संलिप्त सभी लोग घटनास्थल से भाग निकले. घटना जिले के गावां वन प्रक्षेत्र का है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

दरअसल गिरिडीह जिले के अंतर्गत आने वाले गावां वन विभाग के रेंजर अनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से माईका का उत्खनन कर रहे हैं. इसके बाद एक स्पेशल टीम बनाकर धरवे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जैसे ही वन विभाग की टीम उक्त जंगल के पहाड़ी पर पहुंची अवैध उत्खनन करने वाले भाग निकले. खनन स्थल से छापेमारी करने गये कर्मियों और पदाधिकारियों को 45 पीस जिलेटिन, 01 डेटोनेटर, 04 क्विंटल माईका, 03 पीस हथौड़ी, सपटा पाईप, 120 फीट सबल के अलावा, बिजली का तार व त्रिपाल आदि बरामद किया है. सभी सामग्री को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है.

छापेमारी अभियान में ये लोग थे शामिल

छापामारी अभियान में प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ,वनरक्षी हीरालाल पंडित,पविन्द्र गुप्ता, बमशंकर वर्मा, सुनील हेम्ब्रम, राजेन्द्र प्रसाद,एवं शिलाजीत कुमार आदि शामिल थे.

Also Read: गिरिडीह के उसरी फॉल घूमने आए देवघर के 2 युवकों की मौत

Next Article

Exit mobile version