Haryana : होटल पर खाना खाते वक्‍त हुई कहासुनी, पिकअप से 500 मीटर घसीटा फिर…

Haryana News : आरोपी ने गाड़ी के चालक सीट पर बैठकर रवि की गर्दन को अपने हाथ में दबोच लिया और फिर गाड़ी चला दी. उसने रवि को ऐसे ही करीब 500 मीटर दूर तक घसीटता ले गया.

By संवाद न्यूज | December 14, 2021 12:24 PM

भिवानी (हरियाणा) : कहासुनी के बाद युवक को पिकअप गाड़ी के चालक ने पकड़ कर पांच सौ मीटर दूर तक घसीटता ले गया. आरोप है कि इसके बाद साजिशन सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप टकरा दिया जिससे बुरी तरह घायल हुए युवक की मौत हो गई. उसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त घायल हो गया. उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के भाई ने साजिश के तहत पिकअप चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

भिवानी के सेक्टर 13 निवासी 27 वर्षीय रवि दोस्त अजय कुमार के साथ दूसरे दोस्त विनीत उर्फ मोनी से मिलने के लिए रविवार को गांव हेतमपुरा गया हुआ था. दोनों दोस्त गाड़ी से गांव हेतमपुरा पहुंचे थे. वापसी में देर रात करीब साढ़े दस बजे कैरू-लोहानी मार्ग पर गांव टिटानी के समीप एक होटल पर खाना खाने लगे. जब वे खाना खा रहे थे इसी दौरान रवि की वहां बैठे कुछ लोगों के साथ किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई थी.

जब रवि व उसका दोस्त जाने लगे तो एक पिकअप गाड़ी के चालक ने रवि को अपने पास बुलाया. आरोपी ने गाड़ी के चालक सीट पर बैठकर रवि की गर्दन को अपने हाथ में दबोच लिया और फिर गाड़ी चला दी. उसने रवि को ऐसे ही करीब 500 मीटर दूर तक घसीटता ले गया. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई. रवि को बचाने के लिए अजय भी पिकअप के पीछे लटक गया था. टक्कर के बाद उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया.

हादसे में गंभीर दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, वहीं अजय को भर्ती कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही जूईकलां पुलिस थाना प्रभारी विक्रांत पहुंचे. मृतक रवि के बड़े भाई अमित ने बताया कि मोनी के फोन के बाद वे भी मौके पर पहुंचे थे. अमित ने आरोप लगाया कि पिकअप गाड़ी चालक ने उसके भाई के साथ कहासुनी होने के बाद साजिश के तहत उसके भाई को घसीटते हुए ट्रक में टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी. मौत को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई.

वहीं चश्मदीद अजय ने भी पुलिस को दिए बयान में पिकअप चालक व उसके साथियों पर रवि की हत्या व उसकी जान लेने की कोशिश के आरोप लगाए. अमित ने बताया कि वे दो भाई थे, बड़ा वह और छोटा रवि था. रवि अभी अविवाहित था और अपने दूरस्थ शिक्षा से अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए था और छोटा-मोटा काम भी कर लेता था.

Also Read: Haryana: नशा जो न कराए! लॉक खड़ी कार में रखी बीड़ी निकालने की कोशिश में शीशे तोड़ डाले,माना तभी जब बीड़ी दी गई
पुलिस ने कहा-पिकअप व ट्रक कब्जे में लिया

जूईकलां पुलिस थाने के एसएचओ विक्रांत सिंह ने कहा कि उन्हें सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसा ग्रस्त पिकअप गाड़ी व ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों ने रवि की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. फारेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया है. मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version