हरियाणा एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई लग्जरी कारें बरामद

हरियाणा पुलिस के एसटीएफ ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई और काला जत्थेड़ी गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से कई लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे फिलहाल किस बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 8:03 PM

हरियाणा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में सोमवार को बहादुरगढ़ से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की कई लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों में एक का नाम चिराग हैं, जो दक्षिण हरियाणा में बिश्नोई गिरोह के ड्रग व्यापार को संभाल रहा हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल टीनू भिवानी का छोटा भाई है.

बहादुरगढ़ बाईपास के पास एसटीएफ ने पकड़ा

एएनआई के मुताबिक, अन्य गिरफ्तार लोगों में देश का मशहूर कार चोर मनोज बक्करवाला, राजस्थान के बाड़मेर का निवासी प्रकाश बाड़मेर, पिंजौर का अमित और पंजाब के जीरकपुर का निवासी संजय है. प्रवक्ता ने कहा कि एसटीएफ टीम को बहादुरगढ़ में आरोपियों की आवाजाही के बारे में विशेष इनपुट मिला. टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया और उन्हें पकड़ लिया.

Also Read: ‘गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने की’ पूछताछ में कबूला जुर्म
हथियारों की करते थे सप्लाई

पुलिस अधीक्षक (हरियाणा एसटीएफ) सुमित कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जो गिरोह के लिए लक्जरी वाहन और ड्रग्स की आपूर्ति करते हैं. ये गिरोह को रंगदारी के अलावा दिल्ली से हरियाणा और पंजाब में हथियारों की सप्लाई भी करते हैं. चोरी की इनोवा और स्कॉर्पियो वाहनों में यात्रा करते हुए ये बदमाश दिल्ली की तरफ से हरियाणा में घुसे थे, तभी एसटीएफ की टीम ने इन्हें पकड़ लिया.


अपराधियों से की जा रही है पूछताछ

एसपी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी बदमाश लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और काला जत्थेदी गिरोह के लिए काम कर रहे थे. इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जा सके. आरोपित मनोज बक्करवाला व बाकी बदमाश बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर टीनू भिवानी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के संपर्क में आए. तब से वे इस गिरोह के लिए काम कर रहे थे.

Also Read: Moosewala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई ही है मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड, पंजाब पुलिस का दावा
ड्रग्स के धंधे में भी थे शामिल

एसपी ने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान, मनोज बक्करवाला ने खुलासा किया है कि बिश्नोई गिरोह को हथियार और ड्रग्स उपलब्ध कराने के अलावा, वह लग्जरी कारों की चोरी करने का आदतन अपराधी भी रहा है और अब तक देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों लग्जरी वाहन चुरा चुका है. वह कई बार गिरफ्तार हो चुका है और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. एसटीएफ की टीम इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इस सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version