Haryana Budget 2021 : हरियाणा में पुलिस बल में बढ़ेगी महिलाओं की संख्या, 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए खट्टर सरकार के बजट की बड़ी बातें

Haryana Budget 2021 Manohar Lal Khattar Government Latest News Updates हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान भी किया गया है. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा मुफ्त कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 4:07 PM

Haryana Budget 2021 Manohar Lal Khattar Government Latest News Updates हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान भी किया गया है. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा मुफ्त कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दो फिल्म सिटी बनाने का भी एलान किया है. ये फिल्म सिटी गुरुग्राम और पिंजौर में बनाई जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल से इस बार का बजट 13 फीसदी बढ़ाया गया है. मनोहर खट्टर ने बजट भाषण में कहा कि कोरोना काल के कारण हर किसी ने चुनौतियों का सामना किया है. यही कारण है कि इस बार बजट में मुख्य रूप से कृषि और हेल्थ सेक्टर पर फोकस किया जा रहा है.

कृषि सेक्टर के लिए इस बार 6110 करोड़ रुपये का बजट

मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस बार कुल 6110 करोड़ रुपये का बजट कृषि सेक्टर के लिए पेश किया है. इनमें से 2998 करोड़ रुपये का बजट किसानों के लिए, जबकि बाकी बजट मछली-पशुपालन समेत अन्य सेक्टरों के लिए रखा गया है. सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुना करने में है. उन्होंने कहा कि हम अपने किसानों के ऋणी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से आज हरियाणा को देश का प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक बनाया है. कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है. ऐसे में हम किसानों की आय को दोगुना करने को प्रतिबद्ध हैं. गौर हो कि हाल ही में कृषि कानून के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के दौरान हरियाणा सरकार निशाने पर रही थी. हरियाणा पर किसानों पर एक्शन लिया गया था, जिसपर कई सवाल खड़े हुए थे.

50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी

हरियाणा सरकार ने अपने बजट में 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान किया है. साथ ही श्रम विभाग के बजट में 40 फीसदी को बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके अलावा अब हरियाणा पुलिस बल में महिलाओं की संख्या को बढ़ाया जाएगा और 15 फीसदी तक महिलाओं की भर्ती की जाएगी. वहीं, हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे और हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे.

शिक्षा क्षेत्र को 18140 करोड़ रुपये, ग्रामीण इलाकों में विशेष सुविधा का एलान

हरियाणा सरकार की ओर से इस बार बजट में शिक्षा क्षेत्र को 18140 करोड़ आवंटित किए गए है. बीते बजट की तुलना 17.8 करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं, सरकार ने अपने बजट में ग्रामीण इलाकों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा देने, गौशालाओं में सौर ऊर्जा के सयंत्र लगाने का भी एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि विशेषरूप से इस संकट के समय बजट में उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए, जो अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए जरूरी है. हमने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हरियाणा की आर्थिक वृद्धि के लिए किसानों को समर्थन जारी रखेगी.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version