Haryana DSP Murder: हरियाणा DSP पर ट्रक चढ़ाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली

Haryana DSP Murder: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा है कि, खनन माफिया हाथ से निकल रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. विधायकों को धमकाया जा रहा, पुलिस भी सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2022 9:32 PM

Haryana DSP Murder: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को एक ट्रक ने उस समय कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. डीएसपी विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हत्या के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गये. घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि तौरू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल दिया. वहीं, DSP बिश्नोई पर ट्रक चढ़ाने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एनकाउंटर में उसे गोली लगी है. वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित परिजन को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन की जांच के लिए गये डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या मामला तूल पकड़ रहा है. विपक्ष हत्याकांड को लेकर सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हुड्डा ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा है कि, खनन माफिया हाथ से निकल रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. विधायकों को धमकाया जा रहा, पुलिस भी सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को तेजी से इसपर कार्रवाई करने की जरूरत है.

सरकार पर निशाना: वहीं, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. हरियाणा की सरकार पूरी तरह विफल हो गई है. कहीं खनन माफिया तो कहीं संगठित गैंगस्टर खुले आम घूम रहे हैं. पिछले 10 दिनों में 5 विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही.

आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश: हालांकि, डीएसपी (DSP) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की ह्त्या को लेकर हरियाणा सरकार बेहत सख्त हो गई है. सरकार डीएसपी हत्याकांड में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दे चुकी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, मंत्रालय ने सख़्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के जिलों की फोर्स बुलानी पड़े. हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version