Gujarat News: भरूच स्थित केमिकल फैक्ट्री में धमाका के बाद लगी आग, 24 लोग घायल, लोगों ने कही ये बात

गुजरात के भरूच का झगड़िया इलाका मंगलवार को केमिकल कंपनी में धमाके से दहल गया. जोरदार धमाके के बाद केमिकल कंपनी में आग लग गयी. धमाका यूपीएल-5 प्लांट में हुआ. इस हादसे में कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2021 9:12 AM
  • भरूच स्थित केमिकल कंपनी में धमाका के बाद लगी आग

  • कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

  • हादसे में कम से कम 24 लोग घायल, हादसे के कारणों का पता नहीं

गुजरात के भरूच का झगड़िया इलाका मंगलवार को केमिकल कंपनी में धमाके से दहल गया. जोरदार धमाके के बाद केमिकल कंपनी में आग लग गयी. धमाका यूपीएल-5 प्लांट में हुआ. इस हादसे में कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई. अधिकतर लोग धमाके और आग की चपेट में आने से घायल हुए है.

वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची दमकर की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया की धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी. लोगों ने बताया कि तेज आवाज से उनकी नींद खुली, तो उन्हें भूकंप जैसा महसूस हुआ.

लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के घरों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गये. लोग आनन फानन में घरों से निकलकर बाहरे की ओर भागे. इधर, धमाके के बाद पूरी यूनिट में आग लग गई. जिसमें 24 लोगों से ज्यादा के गायल होने का अनुमान है. वहीं, धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

वहीं, घटना के बाद दमकल की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं. और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, तेज लपटों के साथ धुएं का गुबार घटनास्थल से निकल रहे है. वहीं, हादसे में घायल लोगों को भरूच और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती करया गया है.

गौरतलब है कि गुजरात के भरूच में स्थित फैक्ट्री पर यह कोई पहला हादसा नहीं है. बीते साल भरूच जिले के दहेज इंडस्ट्रीयल एस्टेट में स्थित यशश्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड में एक धमाका हुआ था. उस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई थी. और 57 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. गुजरात के भरूच स्थित केमिकल फैक्ट्री आग लगने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Coronavirus latest Updates: देश में एक बार फिर बढ़ा संक्रमण, पांच राज्यों में मिले 86 फीसदी नये केस, जानिए कहां लग रहा है फिर से लॉकडाउन

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version