पूर्वी सिंहभूम में पांच हाथियों की मौत मामले में भारत सरकार ने साझा की रिपोर्ट, इन्हें बनाया आरोपी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच हाथियों की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इस मामले में भारत सरकार ने रिपोर्ट साझा की है. इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.

By Guru Swarup Mishra | April 26, 2024 10:23 PM

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र में 21 नवंबर 2023 को हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गयी थी. इस मामले में आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नयी दिल्ली में शिकायत दर्ज की थी. भारत सरकार के सहायक निदेशक ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो अतुल चौधरी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

इन्हें बनाया गया है आरोपी
कृतिवास मंडल को उपलब्ध करायी गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ हाथियों का झुंड सुवर्णरेखा नदी को पार कर ऊपर बांधा वन क्षेत्र में प्रवेश किया था, जहां 21 नवंबर 2023 की रात्रि में हाइटेंशन विद्युत प्रवाह (33000 किलोवाट) के तार के संपर्क में आने से झुंड में से पांच हाथियों की मौके पर मौत हो गयी थी. वन्य जीव अपराध प्रकरण के तहत उक्त मामला रजिस्टर्ड किया गया है, जिसमें हिंदुस्तान ताम्र परियोजना (एचसएल)घाटशिला के डायरेक्टर, हिंदुस्तान ताम्र परियोजना घाटशिला के बिजली जीएम, घाटशिला विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता और मुसाबनी विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता को आरोपी बनाया गया है.

ALSO READ: झारखंड: पूर्वी सिंहभूम में हाथियों ने मचाया उत्पात, हमले में क्यूआरटी टीम के एक सदस्य की मौत, छह लोग घायल

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वन विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा वन विभाग द्वारा इस प्रकरण की सतत जांच अब भी जारी है. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम जिले के कृतिवास मंडल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ALSO READ: पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, चाकुलिया में बुजुर्ग को हाथी ने पटककर मार डाला

Next Article

Exit mobile version