कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा तो क्या बोले गिरिराज सिंह? जानिए मनोज तिवारी की जीत-हार पर मंत्री की राय..

दिल्ली से चुनावी मैदान में कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उतारा तो गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2024 12:09 PM

कांग्रेस ने फिर एकबार लोकसभा चुनाव के मैदान में जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाकर उतारा है. इस बार दिल्ली से कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा की ओर से मनोज तिवारी उम्मीदवार बनाए गए हैं जो पिछला दो चुनाव इस सीट से जीते हुए हैं. मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार को मैदान में उतारने की कांग्रेस की रणनीति पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर बोले गिरिराज सिंह

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय से फिर एकबार उम्मीदवार बनाए गए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वामदल की ओर से कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से चुनाव लड़ा था. गिरिराज सिंह ने बड़े अंतराल से कन्हैया कुमार को हराया था. कन्हैया कुमार अब कांग्रेस खेमे में है और इसबार दिल्ली से चुनावी मैदान में कांग्रेस ने उन्हें उतारा है. उनकी उम्मीदवारी को लेकर गिरिराज सिंह ने मीडिया के सामने अपनी राय रखी और बोले कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार और चेहरे की कमी है.

टिकट देने की वजह बता गए गिरिराज..

गिरिराज सिंह से जब मीडिया ने कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार और चेहरा नहीं है इसलिए रिजेक्टेड को लेकर झुनझुना बजा रहा है. जिसको जहां लड़ाना है लड़ाए लेकिन दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे.

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय सीट पर कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह की टक्कर हुई थी. इस बार कन्हैया कुमार कांग्रेस में हैं और उम्मीद जतायी जा रही थी कि बिहार से ही कांग्रेस उन्हें मैदान में उतारेगी. लेकिन पार्टी ने दिल्ली से उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

मनोज तिवारी क्या बोले..

वहीं भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कन्हैया की उम्मीदवारी का स्वागत किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच जरूर लोगों को अचंभित कर गया है. कांग्रेस को क्या कोई ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं मिला जो देश, सेना और देश की संस्कृति का सम्मान करता हो. उसको प्रत्याशी बनाए. दिल्ली की जनता कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मंशा जान चुकी है.

Next Article

Exit mobile version