महिलाओं के नाम होगा पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उस सस्पेंस से पर्दा हटा दिया, जो सोशल मीडिया छोड़ने के उनके विचार को लेकर साेमवार की रात से पैदा हुआ था. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस महिला दिवस को वे अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिनसे वे प्रेरित हुए हैं.

By Pritish Sahay | March 4, 2020 8:03 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उस सस्पेंस से पर्दा हटा दिया, जो सोशल मीडिया छोड़ने के उनके विचार को लेकर साेमवार की रात से पैदा हुआ था. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस महिला दिवस को वे अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिनसे वे प्रेरित हुए हैं. उन्होंने लिखा कि महिला दिवस के मौके पर चलाये जा रहे इस कैंपेन में कोई भी हिस्सा ले सकता है. पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया कि इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा, जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है. प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि क्या आप वह महिला हैं, या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं, जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो? आप अपनी ऐसी ही कहानी को #SheInspiresUs के साथ साझा करें.

मोदी के इस कैंपेन के तहत महिला दिवस के दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेवारी महिलाएं संभालेेंगी और पूरे दिन वही इसे संचालित करेंगी. पीएम ने ट्वीट कर महिलाओं से अपील की कि #SheInspireUs के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर यूट्यूब पर वे अपनी कहानी बता कर इस कैंपेन में हिस्सा ले सकती हैं.

बता दें कि सोमवार की रात 8.56 बजे मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसके बाद हलचल मच गयी थी. पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस रविवार को वह सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

चर्चा में पीएम मोदी का ट्वीट : मोदी द्वारा मंगलवार को किये गये ट्वीट की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा है. समाचार लिखे जाने तक 55 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया, तो 16 हजार लोगों ने इसे शेयर किया. 7,448 लोगों ने इसपर कमेंट किया है. एक यूजर नेहा जोशी ने लिखा कि जहां लोगों की सोच जाकर रुक जाती है, वहां से पीएम मोदी सोचना शुरू करते हैं. कमाल का आइडिया है.

‘भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें, तो देश शांत हो जायेगा’ : एनसीपी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर मोदी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें, तो देश शांत हो जायेगा. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा. कहा कि कुछ नेता भी (सोशल मीडिया) छोड़ने की बात कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version