अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने दिल्ली पहुंचे सिद्धू, सीएम आवास के सामने गेस्ट टीचर्स के साथ धरने पर बैठे

दिल्ली में गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोज सिंह सिद्धू भी शामिल हो गये हैं. गेस्ट टीचर्स के साथ वो धरे पर भैटे हैं. उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2021 1:49 PM

New Delhi: दिल्ली में गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोज सिंह सिद्धू भी शामिल हो गये हैं. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, दिल्ली में शिक्षकों के हजारों पद खाली है, लेकिन सरकार सिर्फ गेस्ट टीचर के पद भर रही है. सिद्धू ने कहा है कि दिल्ली में बीते 5 सालों में बेरोजगारी पांच गुना बढ़ी है.

आंदोलन पर उतारू हैं गेस्ट टीचर्स: गौरतलब है कि, दिल्ली में गेस्ट टीचर्स लंबे समय से स्थायीकरण की मांग कर रहे है. इस कड़ी गेस्ट टीचर्स सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जबतक सरकार उनका स्थायीकरण नहीं करती आंदोलन खत्म नहीं होगा. वहीं, आंदोलनकारी शिक्षकों को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिलने लगा है.

सिद्धू ने किय सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष: आंदोलन में शरीक हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली का एजुकेशन मॉडल कॉन्ट्रैक्ट का मॉडल है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है लेकिन सरकार सिर्फ कॉन्ट्रेक्ट टीचर से काम चला रही है.

सिद्धू ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपने वादे से मुकर गई है. उन्होंने कह कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 8 लाख नई नौकरियां और 20 नए कॉलेजों खोलने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनते ही केजरावाल वादे से मुकर गये. सिद्धू ने केजरीवाल सरकार पर यह भी आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन उनके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है.

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. अब नवजोत सिंह सिद्धू गेस्ट टीचर्स के समर्थन में धरना देकर जवाब दे रहे हैं.

Also Read: Nagaland Firing: नगालैंड में सेना की फायरिंग से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, लोगों ने वाहनों को फूंका, 13 की मौत

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version