‘किसानों से बात करके समस्या का हल निकाले सरकार’, बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पंजाब के किसान बहुत परेशान हैं. केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन तक टाल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 1:09 PM

Kisan Andolan : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में फिर एक बार आवाज उठाई है. उन्होंने कहा है कि किसानों को अपनी समस्या का सामाधान चाहिए. कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने का काम करे. सरकार को चाहिए कि वह किसानों के साथ बातचीत करे और कोई हल निकाले.

इसके इतर केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पंजाब के किसान बहुत परेशान हैं. केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन तक टाल दिया है. किसान लाखों क्विंटल धान अपने ट्रैक्टर में लेकर मंडियों के बाहर खड़ा है. सरकार से अपील है, धान की खरीद को कल से ही शुरू करवाएं. कांग्रेस सरकार भी अपने कलेश छोड़ किसानों की मदद करे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version