दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- वैक्सीन आने पर 3-4 सप्ताह में कर देंगे वितरित

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों (Delhi coronavirus update) के बीच कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) भी जल्द आने की उम्मीद जग गयी है. कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारियों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब भी वैक्सीन दिल्ली में उपलब्ध हो, 3-4 सप्ताह के भीतर इसे हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे पॉलीक्लिनिक्स की मदद से राष्ट्रीय राजधानी में वितरित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 28, 2020 3:05 PM

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन भी जल्द आने की उम्मीद की जा रही है. कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारियों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब भी वैक्सीन दिल्ली में उपलब्ध हो, 3-4 सप्ताह के भीतर इसे हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे पॉलीक्लिनिक्स की मदद से राष्ट्रीय राजधानी में वितरित किया जाएगा.

वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार जहां अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या लगातार बढ़ा रही है. वहीं, अब नये आईसीयू बेड के लिए 1200 बाईपैप मशीन खरीदने के आदेश दिये हैं. केजरीवाल सरकार ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद से इन मशीनों की तत्काल खरीद के आदेश दिये हैं.

दिल्ली में पहली COVID-19 वैक्सीन स्टोरेज सुविधा राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी होस्पिटल में स्थापित की जाएगी. इसका चयन केंद्र सरकार द्वारा किया गया है. यह देश का पहला कोविड अस्पताल होगा जहां इस तरह की सुविधा होगी. 5,000 वर्ग मीटर में फैले इस अस्पताल के यूटिलिटी ब्ल़ॉक का इस्तेमाल वैक्सीन को रखने के लिए किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम पहले ही ब्लॉक का दौरा कर चुकी है और इसे मंजूरी दे चुकी है.

Also Read: Corona vaccine स्टोरेज की सुविधा वाला देश का पहला अस्पताल बनेगा दिल्ली का राजीव गांधी अस्पताल, MHA ने दी मंजूरी

इससे पहले केंद्र ने दिल्ली सरकार पत्र लिखकर केंद्र के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कम से कम 5,000 वर्ग मीटर क्षेत्र की एक सुरक्षित जगह की मांग की थी. राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटियल के चिकित्सा निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि हमने केंद्र को टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जरूरत के मुताबिक जगह दे दी है. अब जल्द की केंद्र सरकार अपना काम उसपर शुरू करेगी.

शेरवाल ने अस्पताल के इस हिस्से को बाद में जोड़ा गया है ताकि यहां पर कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया जा सके. इस हिसाब से यहां पर बदलाव किये गये हैं ताकि डीप फ़्रीज़र को समायोजित किया जा सके. राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटियल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि COVID-19 वैक्सीन स्टोरेज सुविधा के लिए पावर बैकअप के अलावा और इलेक्ट्रिक प्वाइंट्स की जरूरत होगी

दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को सामने आये थे, जब 8,593 संक्रमितों का पता चला था. उस दिन 85 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी थी. सोमवार को संक्रमण से 121 लोगों की मौत हुई. रविवार को भी संक्रमण के कारण इतने ही लोग मारे गए थे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version