‘बुली बाई’ ऐप का क्रिएटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी पूछताछ

'बुली बाई' ऐप के क्रिएटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. बुली बाई ऐप के जरिये मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करने के साथ साथ उन्हें अपमानित किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2022 1:17 PM

‘बुली बाई’ ऐप के क्रिएटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, बुली बाई ऐप (Bulli Bai App) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस ऐप के जरिये मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करने के साथ साथ उन्हें अपमानित किया जा रहा था. एक ऐप पर कम से कम सौ प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किये जाने पर बवाल मच गया था.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ टीम ने असम से बुली बाई के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. डीसीपी (आईएफएसओ) के पीएस मल्होत्रा ने बताय कि, असम से नीरज बिश्नोई, गिटहब पर बुली बाई का मुख्य साजिशकर्ता और निर्माता समेत ऐप का मुख्य ट्विटर अकाउंट धारक है. पीएस मलहोत्रा ने कहा कि, आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version