दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.59 फीसदी, कोरोना संक्रमण में तेजी रहने पर जारी हो सकता है ‘रेड अलर्ट’

बता दें कि दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 पॉजिटिविटी दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे. उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 11:29 AM

नई दिल्ली : भारत की राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों ने अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,194 नये मामले सामने आए. यह पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मामला है. इस दौरान संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.59 फीसदी हो गई है. हालांकि, अगर दिल्ली में लगातार दो दिनों तक पॉजिटिविटी दर पांच फीसदी तक बरकरार रहती है, तो यहां पर डीडीएमए की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच फीसदी से अधिक रहता है, तो ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जा सकता है. इसके लागू हो जाने के बाद दिल्ली में ‘पूर्ण कर्फ्यू’ लगाया जा सकता है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां थम सकती हैं.

बता दें कि दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 पॉजिटिविटी दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे. उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हो गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार और गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि पॉजिटिविटी दर 1.73 और 2.44 फीसदी रही थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में वृद्धि होने के बीच नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही, यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25,109 हो गई है.

भारत में ओमिक्रॉन के 1700 नए मामले सामने आए

इसके साथ ही, भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 1700 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 23 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए.

Also Read: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते झारखंड सरकार अलर्ट, सभी जिले के लिए जारी किया गया दिशा निर्देश
भारत में अब तक कोरोना के 33,750 नए मामले दर्ज

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है. 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी है.

Next Article

Exit mobile version