CNG Price Hike: तीन दिन में दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए प्रति किलोग्राम अब कितना हो गया है रेट

देश में महंगाई की जोरदार मार पड़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम में हर दिन इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियां सीएनजी के दाम में भी कुछ दिनों के अंतराल के बाद बढ़ोत्तरी कर रही हैं. बुधवार को एक बार फिर सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया. सीएनजी के दाम आज यानी बुधवार को 2.5 रुपये का इजाफा किया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 6, 2022 9:07 AM

देश में महंगाई की जोरदार मार पड़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम में हर दिन इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियां सीएनजी के दाम में भी कुछ दिनों के अंतराल के बाद बढ़ोतरी कर रही हैं. बुधवार को एक बार फिर सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया. सीएनजी के दाम आज यानी बुधवार को 2.5 रुपये का इजाफा किया गया. कमर तोड़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

तीन दिन में दूसरी बार इजाफा: देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन में यह दूसरी बार है जब सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया है. बुधवार को सीएनजी ढ़ाई रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 66.61 रुपये पहुंच गई है. तेल कंपनियों का तर्क है कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ी कीमतों की भरपाई के लिए वो दाम में बढ़ोत्तरी करने के लिए मजबूर है. लेकिन लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है.

दिल्ली एनसीआर में क्या है कीमत: बुधवार को दिल्ली एनसीआर में सीएनजी बढ़े हुए दाम पर बिकने लगे हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को भी सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया था. बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो ढाई रुपये की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सीएनजी गैस 66.61 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में 66.68 रुपये कीमत हो गई है. गुरुग्राम में 72.45 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी बिक रहा है.

डीजल पेट्रोल के दाम में भी इजाफा: तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम में भी करीब करीब हर दिन इजाफा कर रही हैं. बुधवार यानी आज तेल कंपनियों ने फिर नया रेट कर दिया है. बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है.

बीते महीने 22 मार्च से डीजल पेट्रोल और सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी का जो सिलसिला शुरू हुआ वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. तेल कंपनियां करीब हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा कर रही है. और कुछ दिन के अंतराल के बाद सीएनजी के दाम में दो से तीन रुपये का इजाफा कर दे रही हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version