The Kashmir Files: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला, AAP ने बताया मर्डर की कोशिश, गरमाई सियासत

The Kashmir Files दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कुछ लोगों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि, परिसर में लगे CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर को भी हमलावरों ने तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2022 5:40 PM

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म बताने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अरविंद केजरीवाल की हत्या का प्रयास बता डाला है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले तो ट्विटर पर केजरीवाल के घर पर हमले की बात लिख सनसनी मचा दी. फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में उनकी पार्टी की जीत और बीजेपी की हार की वजह से अरविंद केजरीवाल की हत्या की कोशिश की गई है.

मनीष सिसोदिया का आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की युवा शाखा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा अवरोधकों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यहां केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया और कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ान के लिये उनसे माफी की मांग की.


भाजयुमो के सदस्यों ने तोड़ा सीसीटीवी कैमरे, बैरियर

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में दावा किया कि असामाजिक तत्वों ने दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिये लगाए गए अवरोधकों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि द्वार पर लगा बूम बैरियर भी टूट गया है. सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा के गुंडों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में तोड़फोड़ की. भाजपा की पुलिस उन्हें रोकने के बजाय घर के गेट तक ले गई.

हमला दिल्ली पुलिस के कर्मियों की मौजूदगी में किया गया: आप

वहीं, दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों द्वारा हमला दिल्ली पुलिस के कर्मियों की मौजूदगी में किया गया, जिसके दौरान सीसीटीवी कैमरे और बैरियर तोड़ दिए गए. भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के निकट प्रदर्शन किया, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की. बग्गा ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि हमें पुलिस ने रोका और तेजस्वी सूर्या सहित हमारे लगभग 20-25 सदस्यों और नेताओं को हिरासत में लिया गया और एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

बीजेपी और आप के बीच तेज हुई जुबानी जंग

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी-जंग छिड़ी हुई है. बता दें अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. भाजपा नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल पर हमला करते रहे हैं और उन पर कश्मीरी पंडितों के दर्द का मजाक उड़ाने और कश्मीर में उनके नरसंहार पर आधारित फिल्म को झूठ बताने का आरोप लगाते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version