Delhi News: माइक्रोवेव ओवन में मिला नवजात का शव, संदिग्धों की सूचि में मां भी शामिल, जन्म से ही थी नाखुश

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. चिराग दिल्ली के इलाके में माइक्रोवेव ओवन के अंदर एक नवजात बच्ची का शव मिला है. बच्ची की उम्र महज दो महीने बताई जा रही है. वहीं, ओवन में बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2022 1:05 PM

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. चिराग दिल्ली के इलाके में माइक्रोवेव ओवन के अंदर एक नवजात बच्ची का शव मिला है. बच्ची की उम्र महज दो महीने बताई जा रही है. वहीं, ओवन में बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बच्ची की पहले हत्या की गई, फिर उसके शव को ओवन के अंदर रख दिया गया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जब दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे खराब ओवन के अंदर नवजात बच्ची की लाश मिली. दिल्ली पुलिस की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, बच्ची का नाम अन्नया है. जिसका जन्म इसी साल जनवरी में हुआ है. बता दें, सोमवार को पुलिस को ओवन में बच्ची की लाश रखे होने की सूचना बगल के घर में रहने वाले एक शख्स ने दी थी. पडोसी की सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी.

पुलिस ने शुरू की जांच: वहीं, घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को ओवेन से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, अभी तक किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है.

Also Read: Coronavirus in India: चीन में कोरोना का कहर, भारत सतर्क, चौथी लहर को लेकर ये है एक्सपर्ट की राय

संदिग्धों में बच्ची की मां भी शामिल: वहीं, पुलिस ने संदिग्धों की सूचि में बच्ची की मां को भी शामिल किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की शुरूआती जांच से पता चला है कि, बच्ची के जन्म के बाद उसकी मां काफी परेशान रह रही थी. बच्ची के जन्म के बाद उसी मां अपने पति से भी लड़ाई कर चुकी थी. वहीं, बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. बता दें उसका एक चार साल का बेटा भी है.

Also Read: शहीद दिवस पर अब पूरे पंजाब में सार्वजनिक अवकाश, CM भगवंत मान का ऐलान, विधानसभा में लगेंगी इनकी मूर्तियां

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version