Delhi Fire : दिल्ली के शाहदरा में लगी भीषण आग, चार की मौत

Delhi Fire : दिल्ली के शाहदरा से भीषण आग लगने की खबर आ रही है. इसमें कुछ के जान जाने की आशंका व्यक्त की गई है. जानें कैसे लगी आग...

By Amitabh Kumar | March 18, 2024 4:25 PM

Delhi Fire : दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक घर में भीषण आग लगने की खबर गुरुवार सुबह आई. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारी पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. इस बीच डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

इससे पहले एक स्थानीय निवासी शंकर लाल ने बताया था कि अंडरग्राउंड पार्किंग में सर्किट रूम में कारों में आग लग गई. वहां कुछ बच्चे और बड़े लोग भी मौजूद थे. इस आग की चपेट में आने से कुछ लोगों की जान गई होगी. अस्पताल का बयान आएगा तभी पता चलेगा कि कितने लोगों की मौत हुई है.

Farmers Mahapanchayat: आज किसान करेंगे दिल्ली में महापंचायत, बढ़ाई गई सुरक्षा, ट्रैफिक डायवर्ट

हादसे में 9 लोग घायल

पहले डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने बताया था कि हमें सुबह लगभग 5:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. हादसे में 9 लोग घायल हो गए. इन्हें अस्पताल भेजा गया. इसके बाद उन्होंने चार लोगों के मौत की बात कही है.

पहले भी लग चुकी है इस इलाके में आग

आपको बता दें कि इस इलाके में पहले भी आग लगने की घटना देखी जा चुकी है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में शाहदरा के मॉडर्न शाहदरा रोड स्थित राम नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की जान गई थी. तब दमकल कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाने में कामयाबी हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version