बोकारो : साइबर ठगों का बढ़ता आतंक, केवाईसी अपडेट के नाम पर उड़ाई जीवन भर की कमाई

मजदूर की जिंदगी भर की कमाई साइबर ठगों ने एक झटके में ही ठगी कर ली. लगातार बढ़ रहे ऐसे साइबर अपराध चिंता का विषय बने हुए हैं.

By Kunal Kishore | April 29, 2024 8:35 AM

साइबर ठगों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब खबर आ रही है कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरियाटांड़ निवासी तथा डीवीसी पावर प्लांट स्थित एएमसी में कार्यरत मजदूर के अकाउंट से साइबर ठगों ने पैसे उड़ा लिए. दरअसल साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर अकाउंट में जमा पौने छह लाख रुपए की ठगी कर ली. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मजदूर का सेविंग अकाउंट एसबीआई की स्थानीय शाखा में है. रविवार को उसके मोबाइल पर योनो का एक मैसेज आया जिसमें केवाईसी अपडेट करवाने का मैसेज था. अकाउंट होल्डर ने जब मैसेज खोला तो आधार सहित अन्य दस्तावेज की मांग के बाद मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर करने को कहा गया. ओटीपी शेयर करते ही उसके एसबीआई अकाउंट में जमा पौने छह लाख रुपए एक झटके में निकासी कर ली गयी. रुपया निकासी होने के बाद उसे साइबर ठगों द्वारा ठगी कर लिए जाने का पता चला. बाद में उसने स्थानीय थाना को लिखित सूचना दी. पौने छह लाख रुपए साइबर ठगों द्वारा ठगी किये जाने के बाद से मजदूर सदमे में है. उन्होने कहा कि उसके मजदूरी करके जमा की गई जिंदगी भर की कमाई साइबर ठगों ने एक झटके में ही ठगी कर ली. लगातार बढ़ रहे ऐसे साइबर अपराध चिंता का विषय बने हुए हैं. साइबर अपराधियों को न पकड़े जाना कहीं न कहीं उनके हौसले बुलंद करता है.

कैसे बचे साइबर फ्राड से

  1. साइबर फ्राड से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें.
  2. किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाते का ओटीपी, पासवर्ड अथवा अन्य जानकारी न दें.
  3. कभी भी ऐसे मैसेज आए तुरंत बैंक जाकर संपर्क करें.
  4. साइबर फ्राड हो जाने के क्रम में शीघ्र ही साइबर हेल्पलाइन नं 1930 में कॉल करें.
  5. अपने नजदीकी थाना या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें. अगर आप पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देंगे तो ठगी का मामला छुप जाएगा.

Also Read : पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे साइबर फ्रॉड के शिकार, जानिए निदान ताकि बच सकें आप

Next Article

Exit mobile version