गोपालगंज में सेना भर्ती लिए दौड़ लगा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रवीण कुमार सेना में भर्ती होने के लिए लगातार दौड़ लगाता था. इसके लिए वो अपने साथियों के साथ लखरांव बाग में रोजाना दौड़ लगाता था. प्रतिदिन की तरह वो शनिवार की सुबह भी लखरांव बाग में दौड़ लगाने पहुंचा था. दौड़ने के क्रम में अचानक वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 12:17 AM

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के लखरांव बाग में सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे एक युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना के बाद उसके साथ दौड़ रहे उसके साथियों के होश उड़ गये. उन्होंने तुरंत ही घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर तत्काल ही भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया. इन दिनों लगातार युवा वर्ग अचानक से हार्ट अटैक के शिकार हो जा रहे हैं.

सेना में भर्ती के लिए प्रतिदिन दोस्तों के साथ लगाता था दौड़

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बनकटा मल गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद को 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार सेना में भर्ती होने के लिए लगातार दौड़ लगाता था. इसके लिए वो अपने साथियों के साथ लखरांव बाग में रोजाना दौड़ लगाता था. प्रतिदिन की तरह वो शनिवार की सुबह भी लखरांव बाग में दौड़ लगाने पहुंचा था. दौड़ने के क्रम में अचानक वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे गिरा देख कर उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को बुलाया और परिवार के लोगों को सूचना दी.

हार्ट अटैक के कारण हुई मौत

सूचना मिलने पर परिजन लखरांव पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की बात बतायी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव को उसके गांव ले जाया गया, जहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरिकेश चौहान सहित तमाम लोगों ने परिवार के रोते-बिलखते लोगों को सांत्वना दी.

Also Read: Bihar Crime News : पटना में लूटपाट के दौरान किन्नरों ने ट्रैक्टर चालक को मारा चाकू, मौत

Next Article

Exit mobile version