फाइल- 17- पीएम आवास योजना का काम हुआ बंद, विभाग का चक्कर लगा रहे लोग

पीएम आवास योजना का काम हुआ बंद

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 5:30 PM

राजपुर . प्रखंड के सभी 19 पंचायत में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2945 लोगों का घर बनाने के लिए सरकार ने लक्ष्य तय किया था. जिसमें अधिकतर लोगों ने अपना पक्का घर बना लिया है. कुछ लोगों के खाते में राशि भेजी गयी थी. आवासीय भूमि नहीं होने से उनका मकान नहीं बना. अन्य लोगों ने अपना आधा-अधूरा मकान बना लिया है. शेष कार्य के लिए उन्हें नोटिस किया गया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के बाद से अब तक सरकार के तरफ से इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया गया. जिस वजह से सभी पंचायत में बेघर कच्चे मकान एवं झोपड़ीनुमा घर में रहने वाले लोगों का आवास अब तक नहीं बना है. विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पुराने लक्ष्य के बाद भी पहले से प्रतीक्षा सूची में दर्ज नाम में लगभग 50 से अधिक लाभुकों का घर अभी नहीं बना है.पिछले तीन वर्षों से राशि नहीं आने से आवास निर्माण की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद है. सरकार के तरफ से बार-बार घोषणा किया गया कि एक भी गरीब नहीं छूटेंगे सभी का घर बनेगा. बावजूद इस योजना मद की राशि नहीं आ रहा है.आवास योजना को संचालित करने वाले कर्मी भी पंचायत में जाकर सिर्फ खानापूर्ति कर वापस लौट जाते हैं. पंचायत में विकास की गति पूरी तरह से बंद होने से ग्रामीणों में भी काफी निराशा है.फिलहाल लोकसभा चुनाव की चर्चा जगह-जगह होने से लोगों को उम्मीद थी कि कुछ विकास की किरण दिखाई देगी जो अभी पूरी तरह से बंद है.

Next Article

Exit mobile version