बिहार के रोहतास में 126 महिलाओं की बटालियन ने रातभर की छापेमारी, 44 शराब माफिया गिरफ्तार

शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का रात्रि छापेमारी अभियान जारी है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह 10 बजे तक पुन: चार जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया और रोहतास में छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar | July 18, 2022 9:07 AM

पटना. शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का रात्रि छापेमारी अभियान जारी है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह 10 बजे तक पुन: चार जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया और रोहतास में छापेमारी की गयी.

92 ठिकानों को चिह्नित कर हुई छापेमारी

92 ठिकानों को चिह्नित कर चलाये गये इस छापेमारी अभियान के दौरान हजारों लीटर चुलाई शराब और जावा-महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया. इस दौरान 179 लोग गिरफ्तार भी हुए. खास बात रही कि रोहतास जिले में सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों की बटालियन ने रातभर छापेमारी की.

126 महिलाओं की टोली ने 26 ठिकानों को खंगाला

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में 126 महिलाओं की टोली ने 26 ठिकानों को खंगाला. इसमें ट्रेनिंग ले रही नवनियुक्त 89 कांस्टेबल, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा बीएमपी की महिला फोर्स भी शामिल रही. इनका नेतृत्व सहायक आयुक्त अमृता सिंह ने किया. महिलाओं की टीम ने शराब के निर्माण कार्य में लगे 44 लोगों को गिरफ्तार किया.

पटना में 66, मुजफ्फरपुर में 40 व गया में 28 धराये

उपायुक्त ने बताया कि रोहतास के साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर और गया जिले में भी देर रात से लेकर सुबह तक 66 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में राजगीर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण ले रहे 300 से अधिक पुरुष मद्य निषेध सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मियों को तीन टीमों में बांट कर लगाया गया. रात दो बजे अभियान शुरू हुआ, जो सुबह दस बजे तक चला. इस दौरान मुजफ्फरपुर में 40, गया में 28 और पटना में 66 लोग गिरफ्तार किये गये.

3,200 लीटर चुलाई शराब जब्त 

पटना जिले में मद्य निषेध विभाग के उपायुक्त संजय कुमार की मॉनीटरिंग में 100 प्रशिक्षु मद्य निषेध सिपाही/अवर निरीक्षक के साथ जिले के उत्पाद पदाधिकारी और सशस्त्र बल द्वारा दानापुर, फुलवारीशरीफ, जानीपुर, परसा, पुनपुन और शास्त्री नगर इलाकों की 14 मुसहरी में छापेमारी की गयी. इसमें लगभग 3,200 लीटर चुलाई शराब और 67 हजार किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया. अभियान में दो महिलाएं सहित कुल 66 शराबविक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version