बेगूसराय में प्रताड़ना से परेशान महिला ने तीनों बच्चों के साथ नदी में लगायी छलांग, सभी शव बरामद

बेगूसराय में परिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी थी. घटना के आज दूसरे दिन मां और दो बेटा का शव बरामद किया गया है, जबकि एक शव कल ही बरामद कर लिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 7:16 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में परिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी थी. घटना के आज दूसरे दिन मां और दो बेटा का शव बरामद किया गया है, जबकि एक शव कल ही बरामद कर लिया गया था. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंडक नदी से सभी चारों शवों को बरामद कर लिया गया है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पति को फोन कर घटना की जानकारी दी

दरअसल, डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल से रविवार कि सुबह एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नदी में कूद गई थी. महिला ने पुल इससे पहले अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी थी और पुल पर मोबाइल रखकर गंडक नदी में छलांग लगा दी थी. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी थी. महिला की पहचान मोहनपुर निवासी रवि सिंह की 32 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी, 10 वर्षीय बेटी तनया कुमारी, 8 वर्षीय बेटा आदित्य कुमार और 6 साल के बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई थी.

पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच

पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना काफी दुखद है. सभी शवों को गंडक नदी से काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अब तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version