Bihar Rain Alert: अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के 5 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग केंद्र की तरफ से बुधवार दोपहर को जारी किए अलर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान बिहार के 5 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.

By Prashant Tiwari | June 18, 2025 2:46 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में मंगलवार को दक्षिण पश्चिम मानसून ने 17 जून को किशनगंज के रास्ते एंट्री ले लिया. इसके बाद से ही बुधवार को राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में मौसम में थोड़ी नर्मी देखने के लिए मिला है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए अलर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के दौरान पश्चिम चंपारण, पटना,  औरंगाबाद, जहानाबाद और नालंदा में  बारिश होगी. इस दौरान एक या दो जगह पर ठनका गिरने की भी संभावना है. 

बिहार में कब एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि 20 जून तक पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इस बार मानसून सामान्य रहेगा. एंट्री के बाद 18 से 19 जून को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल में बारिश होगी. इसके बाद 20 से 21 जून को मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, जमुई, मधुबनी और दरभंगा में बारिश होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में कहां कितनी बारिश हुई?

मंगलवार की दोपहर 12 बजे के पहले दर्ज किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो सीवान में सबसे अधिक 85.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. भागलपुर में 53.7 मिलीमीटर, पश्चिम चंपारण में 53.4, कटिहार में 31.6, सहरसा में 27.8, गोपालगंज में 23.02, पूर्णिया में 21.6, बांका में 20.4, मधेपुरा में 20.4, मुंगेर में 17.2, नवादा में 16.8 और अररिया में 15.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. 

इसे भी पढ़ें: VIDEO: मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से किया प्यार, शादी के तुरंत बाद दर्ज हुआ FIR