बिहार में अमित शाह के मंच से भोजपुरी के लिए बड़ी मांग, सांसद ने कहा- आठवीं अनुसूची में किया जाए शामिल…

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा पहुंचे. लोकनायक की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां आम सभा का आयोजन किया गया. यूपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी सभा को संबोधित किया.मंच से उन्होंने भोजपुरी के लिए अहम मांग कर दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2022 1:20 PM

Amit Shah In Bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (JP Jayanti) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में जेपी के पैतृक गांव सारण जिले के सिताब दियारा (Amit Shah In Sitab Diara ) पहुंचे. जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के बाद आम सभा का आयोजन किया गया.

भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की मांग

भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंच से संबोधित करते हुए लालू यादव व नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. वहीं भोजपुरी भाषा में जब उन्होंने संबोधित किया तो लोगों के बीच का उत्साह देखने लायक था. वीरेंद्र सिंह मस्त ने भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी मंच से कर दी.

गृह मंत्री से भोजपुरी के लिए मांग

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि अगर हमारे गृह मंत्री कह देंगे तो ये भी होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि जब संविधान सभा में बहस हो रही थी भोजपुरी को लेकर तो जयप्रकाश नारायण ने तक इस मांग को उठाया था. वो चाहते थे कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए लेकिन उस समय जवाहर लाल नेहरु ने यह नहीं होने दिया.

Also Read: ‘इतना जोर से नारा लगाइये कि कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों को कंपकंपी आ जाए’, बिहार से अमित शाह की हुंकार
सरदार वल्लभ भाई पटेल से तुलना की

वीरेंद्र सिंह मस्त ने अमित शाह के कार्यों का गुणगान करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया और कहा कि जिस तरह देश को अखंड बनाने का काम पटेल जी ने किया उसी तरह आज गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश को एक कर रहे हैं.

सिताब दियारा के लिए कइ अन्य मांगें

वीरेंद्र सिंह मस्त ने सिताब दियारा के लिए कइ अन्य मांगें की.मंच पर अमित शाह के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद सुशील मोदी, मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेता मौजूद थे.

अमित शाह ने साधा निशाना

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में भी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की तारीफ की. जयप्रकाश राष्ट्रीय स्मारक तैयार होने में भी उनके योगदान की बात की. अमित शाह ने जेपी आंदोलन का जिक्र करते हुए कांग्रेस के साथ सरकार में बैठे उन नेताओं पर हमला बोला जो तब जयप्रकाश नारायण के साथ थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version