VIDEO : आसनसोल-जसीडीह लोकल ट्रेन से शराब की बड़ी खेप जब्त, बिहार भेजने की थी तैयारी

गुप्त सूचना के आधार पर जब आरपीएफ सीआईबी अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी शुरू की, तो जांच के दौरान ट्रेन के सीट के नीचे एक बड़ा बैग रखा मिला. इसकी तलाशी करने के बाद उस बैग में भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गईं.

By KumarVishwat Sen | August 30, 2023 11:43 AM
an image

आसनसोल : बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, पड़ोसी राज्यों के तस्करों की चांदी हो गई है. बिहार से सटे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिलों के शराब तस्कर अवैध तरीके से इसकी खेप भेजते रहते हैं. मंगलवार की रात पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकल ट्रेन से शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर आरपीएफ की सीआईबी टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कल रात मंगलवार की रात को जानकारी मिली कि आसनसोल जसीडीह लोकल ट्रेन पर कोई शराब की भारी मात्रा में तस्करी सवार होकर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं.

इस गुप्त सूचना के आधार पर जब आरपीएफ सीआईबी अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी शुरू की, तो जांच के दौरान ट्रेन के सीट के नीचे एक बड़ा बैग रखा मिला. इसकी तलाशी करने के बाद उस बैग में भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गईं. ट्रेन में पुलिसबल के जवानों को देखते ही शराब की खेप ले जाने वाले तस्कर फरार हो गए.

आरपीएफ सीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जब्त शराब की कीमत करीब 11,520 बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, शराब की इन बोतलों को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा को सौंप दिया गया है.

संबंधित खबर

क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से कटा? ऐसे करें चेक, SC के आदेश के बाद ECI ने जारी की 65 लाख वोटरों की सूची

Bihar Weather Today:फिर बदला मौसम.. फिर एक्टिव होगा मानसून, पूर्णिया, मधुबनी, भागलपुर में सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Election Express: खगड़िया के चौपाल पर नेताओं के बीच हुई तीखी बहस, जनता ने उठाये जमीनी सवाल

Election Express: परसा में चौपाल पर जनता ने मुद्दों पर की बात, नेताओं देते रहे आश्वासन

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version