आसनसोल : बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, पड़ोसी राज्यों के तस्करों की चांदी हो गई है. बिहार से सटे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिलों के शराब तस्कर अवैध तरीके से इसकी खेप भेजते रहते हैं. मंगलवार की रात पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकल ट्रेन से शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर आरपीएफ की सीआईबी टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कल रात मंगलवार की रात को जानकारी मिली कि आसनसोल जसीडीह लोकल ट्रेन पर कोई शराब की भारी मात्रा में तस्करी सवार होकर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें