वैशाली में पत्नी ने शराब पीने से रोका, तो पति ने खुद के शरीर में लगायी आग, 90 फीसदी झुलसा

ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी में शराब को लेकर अक्सर विवाद होता था और रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिसके बाद पति गुस्से में घर से निकल कर घाघरा चौक के समीप पहुंचा. जहां उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 3:24 AM

वैशाली जिले के लालगंज नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने से आक्रोशित पति ने खुद के शरीर में आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे भोला राय के पुत्र रमेश राय को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

शराब के कारण होता था विवाद 

ग्रामीणों के अनुसार शराब पीने के कारण रमेश राय का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था. रविवार को भी वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा था. इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया. पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में रमेश घर से निकल कर घाघरा चौक के समीप पहुंचा. यहां उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया.

90 फीसदी झुलसा

इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझते उसने अपने शरीर में आग लगा लिया. आग लगाने के बाद वह दौड़ता हुआ अपने घर की ओर भागा और बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि युवक करीब नब्बे फीसदी तक जल चुका है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है.

Also Read: पटना नगर निगम चुनाव के 10 मुद्दे : मैदान में उतरे प्रत्याशी कर रहे ढेरों वादे, पर जनता के मन में कई सवाल
शराबी पति को पुलिस बुला पत्नी ने कराया गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में जहानाबाद नगर थाना एवं कल्पा ओपी की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. नगर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब के नशे में हल्ला- हंगामा करते तीन नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. जबकि कल्पा ओपी क्षेत्र के गोनसा गांव में पति के बुरी आदत से अजीज होकर एक पत्नी ने पुलिस बुला कर अपनी नशेड़ी पति को गिरफ्तार करा दिया. बताया जाता है कि गांव निवासी मनु दास हमेशा शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया करता था. लाख समझाने के बावजूद वह नहीं माना तो अजीज होकर पत्नी ने पुलिस के हवाले कर दिया. सभी आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version