दुकान में चोरी करते दो पकड़ाये

पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड के जारंग रामपुर बाजार में ग्रामीणों से दो चोरों को पिटाई से पुलिस ने बचा लिया. लोगों ने बताया कि दोनों चोर बाजार की एक चप्पल दुकान में चोरी करते पकड़े गये थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चोर मोतिहारी जिले के भक्ताहां गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:16 AM
पटेढ़ी बेलसर : प्रखंड के जारंग रामपुर बाजार में ग्रामीणों से दो चोरों को पिटाई से पुलिस ने बचा लिया. लोगों ने बताया कि दोनों चोर बाजार की एक चप्पल दुकान में चोरी करते पकड़े गये थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चोर मोतिहारी जिले के भक्ताहां गांव निवासी चाई साह के पुत्र ललन साह एवं पारस साह का पुत्र मुकेश साह है. वहीं पुलिस ने एक मोटर साइकिल भी बरामद की है.