उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

जंदाहा : प्रखंड के चांद सराय पंचायत की उपमुखिया मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. मुखिया घाना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उमेश दास, मोहम्मद इसराफिल, शिव नाथ राय, हसीना खातून, इंद्रजीत चौधरी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी और धीरेंद्र चौधरी समेत 13 वार्ड सदस्य में से 10 ने अविश्वास प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:53 AM

जंदाहा : प्रखंड के चांद सराय पंचायत की उपमुखिया मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. मुखिया घाना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उमेश दास, मोहम्मद इसराफिल, शिव नाथ राय, हसीना खातून, इंद्रजीत चौधरी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी और धीरेंद्र चौधरी समेत 13 वार्ड सदस्य में से 10 ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है.

प्रस्ताव की एक प्रति बीडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी गयी है. पत्र में उपमुखिया पर योजनाओं में मनमानी करने और आम सभा आदि बैठक की सूचना वार्ड सदस्यों को नहीं देने का आरोप लगाया गया है. साथ ही महादलित सदस्यों के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का भी आरोप है.