विशेष छापेमारी में 28 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

राजापाकर : विशेष छापामारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन व एएसआई पप्पू कुमार ने बैकुंठपुर पंचायत स्थित बैकुंठपुर स्टेट बोरिंग के पास एक बाइक पर लोड 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं बाइक चालक पुलिस को देखते ही शराब का कार्टून व गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. 375एमएल का कुल 28 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2019 6:56 AM

राजापाकर : विशेष छापामारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन व एएसआई पप्पू कुमार ने बैकुंठपुर पंचायत स्थित बैकुंठपुर स्टेट बोरिंग के पास एक बाइक पर लोड 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.

वहीं बाइक चालक पुलिस को देखते ही शराब का कार्टून व गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. 375एमएल का कुल 28 बोतल एसजी जुबली स्पेशल माल्ट व्हिस्की है. जिस पर मेड इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है. कुल विदेशी शराब की मात्रा 10 लीटर है. इस संबंध में थाने में अज्ञात व्यक्ति पर कांड संख्या 252 में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं लालगंज पुलिस ने रविवार की रात्री शाहदुल्लाहपुर गांव से नौ लीटर देशी शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पुलिस की गस्ती टीम लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग में गस्ती कर रहे थे, कि शाहदुल्लाहपुर गांव में एक बाइक पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका. जिसके बाद दोनों बाइक छोर कर भागने लगे.
जिसे हमारे जवानों ने पकड़ लिया. तलासी लेने पर नौ लीटर देशी शराब बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने शराब समेत बाइक जब्त कर एवं दो युवकों शाहदुल्लाहपुर गांव निवासी सोनू कुमार व जलालपुर गांव निवासी अरविन्द बैठा को गिरफ्तार कर थाने ले आये. जिसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version