1100 कन्याओं ने भरा जल, जय माता दी के नारे से गूंजा इलाका

बरौली : नगर पंचायत स्थित वार्ड पांच सिसईं में सोमवार से दो दिवसीय महाकाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा से हुआ. यज्ञ स्थल से कलशयात्रा का श्रीगणेश हुआ जिसमें 11 सौ कन्याओं ने कलश उठाया तथा जलभरी की. विद्वान पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ प्रेमनगर आश्रम स्थित तालाब से जल भरा गया. हाथी-घोड़े, रथ तथा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 5:57 AM

बरौली : नगर पंचायत स्थित वार्ड पांच सिसईं में सोमवार से दो दिवसीय महाकाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा से हुआ. यज्ञ स्थल से कलशयात्रा का श्रीगणेश हुआ जिसमें 11 सौ कन्याओं ने कलश उठाया तथा जलभरी की. विद्वान पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ प्रेमनगर आश्रम स्थित तालाब से जल भरा गया.

हाथी-घोड़े, रथ तथा बैंड-बाजे एवं डीजे से सजा कर भव्य कलशयात्रा की तैयारी की गयी. यह कलशयात्रा सिसईं, प्रेमनगर, भड़कुईयां आदि गांवों से गुजरती हुई बरौली बाजार से निकल कर रतनसराय तक पहुंची, जहां हजारी साह के पोखरे से मुड़ कर पायल टाॅकिज, थाना चैक होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंची.
श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन जा रहा था. महायज्ञ समिति के सदस्य दीपक कुमार उर्फ भगतजी ने बताया कि महायज्ञ में पहले दिन रात्रि में भजन मंडली द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम होगा तथा नवनिर्मित मंदिर में मां काली की भव्य मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा के बाद महायज्ञ समाप्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version