वैशाली के आरक्षी अधीक्षक के चालक और बेटे पर तेजाब से हमला, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में वैशाली जिले के आरक्षी अधीक्षक के चालक और उसके पुत्र के साथ मारपीट की गयी. हमलावरों ने दोनों पर तेजाब से भी हमला कर दिया. तेजाब से जख्मी एसपी के चालक और उसके पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 12:40 PM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में वैशाली जिले के आरक्षी अधीक्षक के चालक और उसके पुत्र के साथ मारपीट की गयी. हमलावरों ने दोनों पर तेजाब से भी हमला कर दिया. तेजाब से जख्मी एसपी के चालक और उसके पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार, वैशाली के आरक्षी अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के सरकारी चालक कृष्णनंदन प्रसाद जौहरी बाजार स्थित अपने घर में परिजनों के साथ रहते हैं. पड़ोस के ही लालबाबू राय से उनका भूमि विवाद चल रहा है. इसी को लेकर शनिवार की सुबह दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जख्मी कृष्णानंदन प्रसाद ने बताया कि तेजाब से हुए हमले में उनका पुत्र निकेश भी जख्मी हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.