वैशाली : ….जब एक महिला पर दो ने किया पति होने का दावा
बिदुपुर (वैशाली) : बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक महिला पर दो व्यक्तियों ने उसके पति होने का दावा किया. मामला इतना उलझ गया कि बिदुपुर थाने में मामला पहुंच गया. दोनों व्यक्ति महिला को अपने साथ ले जाने को तैयार थी. लेकिन, फैसला महिला पर छोड़ दिया गया था. अंत में महिला एक के साथ […]
बिदुपुर (वैशाली) : बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक महिला पर दो व्यक्तियों ने उसके पति होने का दावा किया. मामला इतना उलझ गया कि बिदुपुर थाने में मामला पहुंच गया.
दोनों व्यक्ति महिला को अपने साथ ले जाने को तैयार थी. लेकिन, फैसला महिला पर छोड़ दिया गया था. अंत में महिला एक के साथ चली गयी. थाने पर उपस्थित कई जनप्रतिनिधि और थानाध्यक्ष ने कागजी कागजी खानापूर्ति के बाद महिला को जाने दिया. इस दौरान थाना परिसर में गहमागहमी बनी रही. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर व बिलट चौक के पानापुर रघुनाथ गांव का है.
मनियारपुर गांव की महिला के दो दावेदार थाने में देखे गये. उसके साथ जाने दिया जाये और महिला के कोर्ट मैरिज होने के बावजूद उक्त महिला पहले पति के साथ चली गयी. पुलिस ने बताया कि महिला की शादी 30 नवंबर 2011 को पानापुर रघुनाथ गांव के कपिलदेव शर्मा के साथ हुई. शादी के बाद उसने एक बच्चे और एक बच्ची को जन्म दिया. इधर, एक साल से महिला चकौशन बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में काम कर रही थी. इस दौरान महिला को दुकानदार मोहम्मद शफीक से प्यार हो गया. दुकानदार पहले से शादीशुदा था.
इसके बाबजूद महिला ने पहले पति और संतान को छोड़कर कोर्ट में उक्त दुकानदार मो शफीक से छह अक्टूबर 2018 को शादी कर ली थी. शादी के बाद महिला ने अपना नाम भी बदल लिया था. इसके बाद 17 नवंबर को महिला दूसरे पति को छोड़कर किसी तीसरे के साथ भाग रही थी कि उसे पकड़ लिया गया. कथित दूसरे पति ने महिला को बिदुपुर थाने ले आया. हालांकि, इस दौरान उसका आशिक फरार हो गया.
इधर, जब थाने में महिला आयी तो उसके पहले पति को इस बात की जानकारी हुई और वह भी थाना पहुंच गया. उसने महिला को अपनी पत्नी होने का दावाा किया. महिला को मो शफीक के साथ कोर्ट मैरिज होने के बावजूद महिला ने अपने दूसरे पति को ठुकरा कर पहले पति कपिलदेव शर्मा के साथ चली गयी.
