वैशाली : तीज का रखा व्रत, सांप ने उजाड़ा सुहाग

महुआ : स्थानीय थाने के सदापुर महुआ गांव में सांप ने एक युवक को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं पति की दीर्घायु के लिए हरितालिका तीज कर रही पत्नी शर्मिला होशोहवास खो बैठी.... महुआ गांव निवासी शंकर महतो का 30 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 7:23 PM

महुआ : स्थानीय थाने के सदापुर महुआ गांव में सांप ने एक युवक को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं पति की दीर्घायु के लिए हरितालिका तीज कर रही पत्नी शर्मिला होशोहवास खो बैठी.

महुआ गांव निवासी शंकर महतो का 30 वर्षीय पुत्र रात में खाना खाने के बाद दरवाजे पर चटाई बिछाकर सोया था, तभी विषैले सांप ने डस लिया. रात होने के कारण परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. अहले सुबह जब पत्नी उठी, तो देखी की पति के मुंह से फेन-सा आ रहा है. इसकी जानकारी अन्य परिजनों को दी. उसके बाद लोगों ने सांप काटने की बातें कह कर पीड़ित को इलाज के लिए मुजफ्फपुर गोबरसई ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद परिजन शव को लेकर झाड़-फूंक व कौड़ीहकवा के लिए ओझा गुनी के घर ले गये.

शर्मिला कल ही तीज व्रत को लेकर बाजार से पूजा सामग्री की खरीदारी करने के बाद रात से 24 घंटे की निर्जला उपवास रखी थी. महिला की सुहाग की रक्षा को लेकर वर्षों से प्रचलित हरितालिका तीज के ऐन मौके पर सांप के डसने से हुई संतोष की मौत की चर्चा इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. पति की दीर्घायु को लेकर उपवास रख हरितालिका व्रत तीज कर रही शर्मिला की खुशियां पल भर में छीन गयी. पीड़िता के चार बच्चे हैं. इनमें दो पुत्र तथा दो पुत्री है.