बिहार के मोस्ट वांटेड इनामी पर यूपी पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, लखनऊ से फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार

बिहार के मोस्ट वांटेड और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश सिंह उर्फ महाराज को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. उस पर 50 हजार का इनाम था. यूपी एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिखंड स्थित अवध बस स्टैंड के समीप उसको दबोचा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2023 12:11 AM

बिहार के मोस्ट वांटेड और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश सिंह उर्फ महाराज को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. उस पर 50 हजार का इनाम था. यूपी एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिखंड स्थित अवध बस स्टैंड के समीप उसको दबोचा है. फिलहाल, यूपी एटीएस नितेश सिंह से पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर, शिवहर, मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में लूट, हत्या, फिरौती, रंगदारी, डकैती समेत अन्य गंभीर वारदातों में 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. बताया जाता है कि नितेश सिंह पर यूपी में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है.

शिवहर जिले का रहने वाला है नितेश सिंह

यूपी के एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह का कहना है कि गिरफ्तार नितेश सिंह आजाद हिंद फौज का संस्थापक है. वह शिवहर जिले के तरियानी छपरा का है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बचपन में नक्सलियों ने उसके साले, चाचा और चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. इसी का बदला लेने के लिए आजाद हिंद फौज नाम से संगठन बनाया. इससे युवाओं को जोड़कर हथियार चलाना सिखाया और बदला लिया.

Also Read: सीएम साहेब! बोल जनता दरबार में रो पड़ा बुजुर्ग, नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव को कहा-फिर हो रही पहले जैसी गड़बड़ी

मोतिहारी में सामूहिक हत्याकांड का है आरोपी

नितेश सिंह उर्फ महाराज ने पुलिस को बताया है कि वह माओवादी नेता कैलाश राम, रामचंद्र सहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता आदि माओवादी नेताओं की हत्या की थी. मोतिहारी के पकड़ी दयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड का भी आरोपी रहा है. बिहार के कई जिलों में अलग – अलग मुकदमे में जेल भी जा चुका है. बताया जाता है कि 2019 में राजेश राय की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश में लगातार जाल बिछा रही थी.

Next Article

Exit mobile version