बेगूसराय से होकर गुजरने वाली इन तीन ट्रेनों में मिलेगा अनारक्षित टिकट, किराये में होगा इतने का फायदा

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिये रेलवे ने आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने का प्रावधान शुरू किया था.अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुये करीब डेढ़ साल बाद रेलवे ने फिर से बेगूसराय से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट सेवा शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 6:02 PM
an image

बेगूसराय. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिये रेलवे ने आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने का प्रावधान शुरू किया था.अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुये करीब डेढ़ साल बाद रेलवे ने फिर से बेगूसराय से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट सेवा शुरू कर दी है.रेलवे द्वारा चयनित तीन ट्रेनों में अब यात्री स्टेशन पर काउंटर टिकट लेकर तुरंत यात्रा कर सकते हैं.इसके लिये रेलवे ने 26 अक्टूबर से यह सुविधा यात्रियों के लिये बहाल की है.

सहरसा से खुलने वाली तीन ट्रेनों में शुरू हुआ अनारक्षित टिकट सुविधा

पूर्व मध्य रेल के चीफ पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा-पटना और पटना सहरसा,सहरसा-पाटलिपुत्र और पाटलिपुत्र सहरसा एवं सहरसा-राजेंद्र नगर व राजेंद्र नगर सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध की गयी है.

तीन ट्रेनों में तीन आरक्षित बोगी को किया गया अनारक्षित

सहरसा से खुलकर बेगूसराय के रास्ते राजेंद्र नगर तक जाने वाली ट्रेन सहरसा-राजेंद्र-नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 9 कोच आरक्षित साधारण श्रेणी के हैं.इनमें से तीन आरक्षित कोच डी-15,डी-16 एवं डी-17 को अनारक्षित श्रेणी में कर दिया गया है.वहीं सहरसा-पटना एवं पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में कुल कोच की संख्या 17 है.

इनमें से साधारण श्रेणी के तीन आरक्षित कोच डी-15,डी-16 एवं डी-17 को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है.जबकि सहरसा-पाटलिपुत्र एवं पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस में कुल कोच की संख्या पांच हैं.इनमें से तीन कोच डी-3,डी-4 एवं डी-5 को अनारक्षित कोच कर दिया गया है.

आरक्षित से कम हुआ अनारक्षित का किराया

पटना-सहरसा एवं सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस और सहरसा-पाटलिपुत्र एवं पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस के टिकट में आरक्षण से 115 रुपये किराया यात्रियों को देना पड़ता था.अब अनारक्षित हो जाने के बाद 85 वे 95 रुपये किराया ही लगेगा. वहीं इंटरसिटी के जनरल कोच में आरक्षण के दौरण 115 रुपये लगते थे,अब सिर्फ 80 रुपये ही लगेंगे.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर

क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से कटा? ऐसे करें चेक, SC के आदेश के बाद ECI ने जारी की 65 लाख वोटरों की सूची

Bihar Weather Today:फिर बदला मौसम.. फिर एक्टिव होगा मानसून, पूर्णिया, मधुबनी, भागलपुर में सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Election Express: खगड़िया के चौपाल पर नेताओं के बीच हुई तीखी बहस, जनता ने उठाये जमीनी सवाल

Election Express: परसा में चौपाल पर जनता ने मुद्दों पर की बात, नेताओं देते रहे आश्वासन

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version