सीवान में बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को कुचला, एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल

Bihar News: सीवान में एक ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया. ट्रक चालक ने दो जगहों पर लोगों को कुचला है. पहली घटना पचरुखी और दूसरी सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के पास की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 2:06 PM

सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया है. जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गये. यह घटना पचरूखी के बरियापुर और चाप की बतायी जा रही है. यह घटना गुरुवार की सुबह की है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक अलग-अलग जगहों पर लोगों को कुचला है. पहली घटना पचरुखी और दूसरी सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के पास की है.

मृतक की हुई पहचान

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान चरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी शिववचन राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है सड़क हादसा के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. वहीं घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया है. हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

Also Read: बक्सर: चौसा पावर प्लांट को 8500 करोड़ का कर्ज मिलने का रास्ता साफ, राज्य की होगी आर्थिक व सामाजिक तरक्की
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

घटना में घायल सभी लोगों की पहचन हो गयी है. चांप गांव निवासी मो. अली, पचरुखी निवासी हरेंद्र मांझी, फिरोज आलम, पटना निवासी चन्दन कुमार और ऑटो चालक के रूप में हुई हैं. घायलों का इलाज फिलहाल सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर किसी तरह से मामला शांत करवाया.

Next Article

Exit mobile version