बेगूसराय में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय में ठनका गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो शख्स बूरी तरह से झुलस गया है. घटना चकिया ओपी के नगर परिषद बिहट चकबल वार्ड संख्या 20 की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2023 4:23 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में ठनका गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो शख्स बूरी तरह से झुलस गया है. घटना चकिया ओपी के नगर परिषद बिहट चकबल वार्ड संख्या 20 की है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. झुलसे हुए दोनों व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मकान का काम कर रहे थे चारों

जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 19 निवासी मुगल महतो के 50 वर्षीय बेटे उमा महतो और गढहरा वार्ड 17 निवासी कैलाश राम का बेटे अरुण राम की मंगलवार को ठनका गिरने से मौत हो गयी. दोनों नगर परिषद के बीहट वार्ड संख्या 20 चकबल में शंभू साह के घर मकान के निर्माण कार्य में लगे थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और ठनका गिरने लगा. ठनके की चपेट में आने से दोनों की मौत हो, जबकि वहां मौजूद शंभू साह व एक और मजदूर बूरी तरह से झुलस गया है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल की हालत नाजुक

अस्पताल सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने शंभू साह की हालत को नाजुक बताया है, जबकि दूसरे घायल की हालत स्थिर बतायी जा रही है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोग ठनका को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे में ऐसी दुखद घटना घट जा रही है.

Next Article

Exit mobile version