Bihar: जमुई के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर दो शवों के मिलने से सनसनी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका

जमुई में क्युल झाझा रेलखंड के मध्य पड़नेवाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से थोड़ी ही दूरी पर दो शवों को बरामद किया गया. अधेड़ महिला व पुरुष की मौत से लोग स्तब्ध हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि जांच अभी जारी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2023 11:38 AM

जमुई में क्युल झाझा रेलखंड के मध्य पड़नेवाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 377/21 से 377/19 के बीच अप मेन लाइन ट्रेक के निकट दो अधेड़ महिला व पुरुष की ट्रेन से कटकर कर मौत हो गयी. घटना सोमवार अहले सुबह 5:00 बजे के आसपास की बताई जाती है.

स्टेशन के मेन लाइन ट्रैक के किनारे मिली लाशें

इधर ट्रेन से कटकर हुए मौत से दोनो अधेड़ महिला पुरुष का शव क्षत विक्षत हो गया. रेलवे स्टेशन के मेन लाइन ट्रैक के किनारे मिली लाशों से इलाके के लोग स्तब्ध हैं.रेल प्रबंधन के कर्मियों के अनुसार घटना अहले सुबह 05 बजे के आसपास अप मेन लाइन के पोल संख्या 377/21एवं 377/19 के निकट की बताई जाती है. इधर घटना की जानकारी गिद्धौर रेल प्रबंधन के केबिन मेन को मिलते ही ट्रैक पर मिले शव की सूचना गिद्धौर स्टेशन प्रबंधक को दी गयी, वहीं स्टेशन प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना जीआरपी झाझा के अधिकारी को दी गयी.

एक रेल टिकट बरामद

घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम से प्राप्त होते ही दल बल के साथ गिद्धौर रेलवे स्टेशन पहुंचे जीआरपी झाझा के सहायक अवर निरीक्षक पी एन गुड़िया ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया व शव के शिनाख्त को लेकर छानबीन में जुट गये, छानबीन के क्रम में अधेड़ पुरुष के पास से एक रेल टिकट बरामद हुआ है जिसपर 13 जनवरी की तारीख अंकित है व उक्त टिकट पर जसीडीह से झाझा तक यात्रा का जिक्र है.

Also Read: बिहार: भागलपुर की महाबैठक में BJP लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर करेगी चर्चा! 28 व 29 जनवरी को होगा बड़ा मंथन

मौत के कारण की जांच

शवों को देखकर आसपास के लोगों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उक्त अधेड़ महिला पुरुष को झाझा स्टेशन पर शायद उतरना रहा होगा, लेकिन वो उक्त स्टेशन पर नही उतर पाये हों, वहीं मेन लाइन के गाड़ी होने की वजह से गिद्धौर स्टेशन आते ही उक्त अधेड़ द्वारा गाड़ी के स्लो होते ही उतरने का प्रयास के क्रम में घटना घटित होने की संदेह जताई जा रही है.

शवों को कब्जे में लिया गया

इधर घटना की खबर लगते ही जीआरपी झाझा द्वारा दोनो शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया है. समाचार सम्प्रेषण तक शव की शिनाख्त नही हो पायी है. मामले की छानबीन जारी है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version