प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होने पर बाइक सवार से ट्रैफिक एएसआइ ने मांगा एक किलो पेड़ा, वीडियो हो गया वायरल

वाहन जांच के दौरान एक महिला सिपाही ने उसे रोका और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल पाये जाने पर वहां मौजूद एएसआइ भोला राय के पास उसे भेजा.

By Prabhat Khabar | December 29, 2020 10:16 AM

पटना . पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर सोमवार को एक बाइक सवार से ट्रैफिक एएसआइ ने एक किलो पेड़ा मांगा, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

घटना पुनाईचक चौराहे की है. वीडियो में खुद को एक्स एयरफोर्स मैन बताने वाले एक युवक ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक महिला सिपाही ने उसे रोका और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल पाये जाने पर वहां मौजूद एएसआइ भोला राय के पास उसे भेजा.

भोला ने पहले उससे प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल होने पर 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान कह कर एक हजार रुपये देने के लिए कहा.

फिर युवक द्वारा आग्रह करने पर कम से कम 500 रुपये देने को कहा. अंत में बात एक किलो मिठाई पर तय हुआ और सामने वाली दुकान से पेड़ा मुंह मीठा कराने को कहा.

सामने स्थित एक पेड़े की दुकान में जब वह बाइक सवार पहुंचा तो दुकानदार ने उसे एक किलो पेड़ा की कीमत 360 रुपये बतायी.

जब दुकानदार को उसने पेड़ा देने के लिए कहा तो दुकानदार ने पैसे ले लिये लेकिन पेड़ा देने से पहले ही उसके पास भोला राय का फोन आ गया और उसने पैसे देकर युवक को जाने के लिए कहा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version