बिहार में पर्यटकों को मिलेगी गोवा, चेन्नई जैसी सुविधा,बोले मंत्री- मार्च तक तैयार हो जायेंगे कई नये स्पॉट

मंत्री ने कहा कि पहले प्रयोग के तौर पर अमवामन में आधुनिक उपकरणों का आनंद पर्यटकों को उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को निदेशित किया गया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2022 9:01 PM

पटना. राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक गोवा, चेन्नई की तर्ज पर पारासैल वोट, जेट अलैक और अन्य बड़ा-छोटा बोट, पैडल बोट का आनंद मार्च अंत से ले पायेंगे. इसकी शुरूआत पश्चिमी चंपारण के अमवामन पर्यटकीय स्थल से करने का निर्णय लिया है.

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि बिहार पर्यटन को आकर्षक बनाने तथा कुछ अलग तरह की अनुभूति कराने के लिए पर्यटकों के मनभावन उपयोगी आनंदित पारासैल बोट, फ्लोटिंग जेटी, स्पीड बोट, जेट अटैक, बनाना बम्पर समेत बड़ा व छोटा बोट का प्रयोग होली के बाद बेतिया के अमवामन झील से चालू होगा.

पर्यटकों के सभी उपकरण 15 मार्च 2022 के बीच में वहां पहुंच जायेगा. मंत्री ने कहा कि पहले प्रयोग के तौर पर अमवामन में आधुनिक उपकरणों का आनंद पर्यटकों को उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को निदेशित किया गया था.

जिस जवाबदेही का निर्वहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभाकर ने निभाते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही योजना का मुहूर्त रूप में दिया है.इन सभी नयी योजनाओं एवं पर्यटकों को लुभाने वाली उपकरणों को लगातार समीक्षा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version