TMBU में डेढ़ साल पहले रिटायर हो चुके अधिकारी अभी भी बने हुए हैं विभाग के हेड, जानें क्या है मामला

Bihar news: TMBU के वेबसाइट पर पुरानी ही सूचना सामने आ रही है. वेबसाइट अपडेट नहीं होने से नयी सूचना नहीं मिल पा रही है. विवि के वेबसाइट खोलने पर एक-डेढ़ साल पहले रिटायर हो चुके शिक्षक आज भी उन विभाग के हेड बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 5:21 AM

भागलपुर: TMBU के वेबसाइट पर पुरानी ही सूचना सामने आ रही है. वेबसाइट अपडेट नहीं होने से नयी सूचना नहीं मिल पा रही है. विवि के वेबसाइट खोलने पर एक-डेढ़ साल पहले रिटायर हो चुके शिक्षक आज भी उन विभाग के हेड बने हैं. इसी तरह विवि के कई अधिकारी अब नहीं है. इसके बाद भी वे लोग विवि के अधिकारी बन बैठे हैं.

नहीं अपडेट किया जा सका डाटा

बता दें कि डॉ. निरंजन प्रसाद यादव रजिस्ट्रार पद से मुक्त हो चुके हैं. नये रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार है. लेकिन विवि के वेबसाइट पर आज भी डॉ निरंजन प्रसाद यादव रजिस्ट्रार बने हुए है. इसी तरह पीजी उर्दू विभाग की हेड प्रो एसजेड खानम रिटायर हो चुकी है. अब नयी हेड डॉ सबीहा परवीन बनी है. लेकिन वेबसाइट पर आज भी प्रो एसजेड खानम हेड बनी है. उसी तरह पीजी प्राचीन विभाग, आक्यूएसी सेल, एल्युमिनाइ, एमबीए विभाग, पीजी मानविकी शास्त्र विभाग, पीजी सामाजिक विज्ञान विभाग, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व में रहे विभागाध्यक्ष का नाम आज भी लिखा हुआ है. पूर्व सीसीडीसी डॉ केएम सिंह का नाम आज भी वेबसाइट पर चल रहा है. जबकि सीसीडीसी को रिटायर होने से एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है.

यूडीसीए के निदेशक ने दी सफाई

इस मामले को लकेर यूडीसीए के निदेशक प्रो. निसार अहमद ने कहा कि दो सप्ताह पहले विवि के वेबसाइट गड़बड़ी आ गयी थी. फिर से नये तरीके से वेबसाइट बनाया जा रहा है. वेबसाइट बनाने का काम तेजी से की जा रही है. कुछ विंग पर अभी काम होना बाकी है. वेबसाइट ठीक होते ही सारा कुछ अपडेट कर लिया जायेगा. नयी सूचना भी वेबसाइट पर दिखने लगेगा. यूजी व पीजी नामांकन को लेकर काम तेजी से नहीं हो पा रहा है. वेबसाइट तैयार होेते ही कुलपति से इसका उद्घाटन कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version