बिहार: बांका में कांवरिया के साथ गए तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, पटरी पर सुस्ताना पड़ा महंगा

Bihar News: बांका में कांवरिया के साथ गए उनके तीन परिजनों की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि कांवरियों को छोड़कर लौटने के क्रम में पटरी पर सुस्ताने के दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं जमुई में एक पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर में कांवरिये की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2023 11:41 AM

Bihar News: बांका में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर घटी है.कटोरिया थाना अंतर्गत पपरेवा जंगल के समीप सोमवार की सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर देवघर- अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डाक कांवरिया परिजनों को छोड़कर लौटने के दौरान हादसे का बने शिकार

पपरेवा जंगल के पास तीन युवकों का शव जब रेलवे पटरी किनारे पाया गया तो लोग दंग रह गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे का शिकार हुए तीनों युवक कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों के परिजन डाक कांवर लेकर देवघर रवाना हुए हैं. तीनों युवक डाक कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे अपने परिजनों को रवाना करके घर लौट रहे थे. थक कर रेल पटरी पर सो जाने के कारण ही यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

आदिवासी युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

मृतकों की पहचान उदयपुरा निवासी श्याम किशोर मुर्मू का 18 वर्षीय पुत्र माणिकलाल मुर्मू विशन मुर्मू का पुत्र अरविंद मुर्मू और चुन्नीलाल मुर्मू का पुत्र सीताराम मुर्मू के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय, अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, आरपीएफ के एसआई टी सरकार, एएसआई एके सिंह, बांका जीआरपी के हवलदार कृष्णा कुमार महतो आदि दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर मृतक के परिजनों में इस हादसे को लेकर कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवभक्तों से पटा सुल्तानगंज, देवघर के लिए रवाना हुए कांवरिये
जमुई में सड़क हादसा, महिला कांवरिया की मौत 

वहीं जमुई जिले में भी सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ. जहां कांवरियों भरी एक पिकअप की ट्रैक्टर के साथ जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी जबकि पिकअप पर सवार एक दर्जन से अधिक कांवरिया जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है सारे जख्मी कांवरिया एक ही गांव के हैं. सभी लोग पिकअप में सवार होकर देवघर जा रहे थे. अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हुआ. महादेव सिमरिया के पास ये घटना घटी है. जख्मियों को पटना रेफर कर दिया गया है.

खगड़िया में सड़क हादसे का शिकार बने कांवरिये

गौरतलब है कि खगड़िया में भी रविवार को कांवरिये सड़क हादसे का शिकार बने थे. मानसी थाना क्षेत्र एनएच 31 पर एकनियां ढाला के समीप कांवरियों से भरी पिकअप पलट गयी. जिसमें सवार डेढ़ दर्जन से अधिक कांवरिया घायल हो गये. घायल कांवरियों का इलाज मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जाता है कि सहरसा जिले के कबेला गांव से पिकअप पर सवार होकर मुंगेर घाट जल भडरने के लिए जा रहे थे. मानसी में एकनिया ढाला एनएच 31 पर पिकअप पलट गयी. जिसमें दो कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दोनों कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

बक्सर में ट्रेन की चपेट में आई महिला

ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला बक्सर में भी जख्मी हुई है. दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 66 बी के समीप एक महिला थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. यह घटना पोल संख्या 644/17-19 के बीच अप लूप लाइन की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह जीआरपी व आरपीएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया.

बाजार से लौटने के दौरान हुआ हादसा

घायल महिला के सिर के अगले हिस्से व बाएं आंख के ऊपर गहरा जख्म हो गया. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है. घायल महिला नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के यादव टोला नया भोजपुर निवासी सुनील कुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी बतायी जाती है. परिजनों के अनुसार महिला डुमरांव से बाजार कर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. कागजी कार्रवाई के बाद उसे बक्सर भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version